कोविड को लेकर हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
जिलाधीश ने सभी से किया मास्क के प्रयोग का आह्वान
अमरावती/ दि.29 – इस समय दुनिया के कई देशों में कोविड का संक्रमण फैल रहा है. जिसे लेकर राज्य सहित समूचे देश में तमाम आवश्यक सतकर्ता बरती जा रही है. जिसके तहत सभी आवश्यक उपाययोजनाओं की समीक्षा करने हेतु आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक बुलाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, संभावित खतरे को देखते हुए नागरिकों व्दारा एक बार फिर कोविड अनुरुप व्यवहार किये जाने की सख्त जरुरत है. जिसके तहत पंचसूत्री के नियमों का कढाई से पालन किया जाना चाहिए, साथ ही प्रत्येक नागरिक ने अनिवार्य तौर पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए.
इस बैठक में निवासी उपजिलाधीश विवेक घोडके, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. डी. जोशी, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. टी. देशमुख, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रनमले तथा शहर पुलिस आयुक्तालय के पीआई गजानन गुल्हाने सहित संबंधित महकमो के अधिकारी उपस्थित थे. इस समय जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, यद्यपि इस वक्त महाराष्ट्र में कोविड को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है, लेकिन दुनिया के कई देशों में महामारी का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर समय रहते अमल करना बेहद जरुरी है, ताकि हालात को बिगडने से बचाया जा सकता है.