अमरावती

जिले तीन हजार पेट्रोलपंप कर्मी वैक्सीन से वंचित

रोजाना हजारों वाहनधारकों को देते है पेट्रोल व डीजल

  • ग्राहकोें में अन्य जिलों के वाहन धारकों का भी होता है समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर काम करनेवाले 3 हजार से अधिक कर्मचारी आज भी कोविड टीकाकरण से वंचित है और अब तक समूचे जिले में 100 से अधिक पेट्रोल पंप कर्मी कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके है.
बता दें कि, जिले में कोविड का संक्रमण लगातार बढ रहा है और कोविड के खिलाफ चल ही जंग में कर्तव्य पर तैनात पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवक व अंगणवाडी सेविका सहित 12 विभागों के कर्मचारियों को कोरोना योध्दा मानकर उनका टीकाकरण किया गया. सबसे विशेष यह रहा कि, बैंक कर्मचारियों व विद्युत कर्मचारियों सहित कई लोगों के संपर्क में आनेवाले कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगायी जा चुकी है, लेकिन रोजाना ही सैंकडों-हजारों लोगों के संपर्क में आनेवाले पेट्रोल पंप संचालकोें व उनके कर्मचारियोें के वैक्सीनेशन हेतु अब तक कोई नियोजन नहीं किया गया है. इसमें यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जिले के ग्रामीण एवं सीमावर्ती इलाकों में स्थित पेट्रोल पंपों पर बाहरी जिलों के वाहन धारकोें का पेट्रोल व डीजल भरवाने हेतु बडे पैमाने पर आना-जाना लगा रहता है और दुपहिया वाहनोें में पेट्रोल भरते समय पेट्रोल पंप कर्मचारियों का वाहन धारकों के साथ सीधा संपर्क आता है. साथ ही सोशल डिस्टंसिंग के नियम का पालन भी नहीं हो पाता. ऐसे में यदि किसी वाहनधारक में कोविड संक्रमण के लक्षण है, तो उसके संपर्क में आने की वजह से पेट्रोल पंप कर्मियों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा रहता है. अब तक अमरावती जिले में 100 से अधिक पेट्रोल पंप संचालक व पेट्रोल पंप कर्मचारी कोविड संक्रमित हो चुके है. किंतु इसके बावजूद भी सभी पेट्रोल पंप कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, पेट्रोल पंप संचालकोें व पेट्रोलपंप कर्मचारियों को भी पहली प्राथमिकता के साथ कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन उपलब्ध करायी जाये.

Related Articles

Back to top button