अमरावती

जिले की ८४० ग्रामपंचायतों को स्वतंत्र बैंक खाते खोलने के आदेश

ग्रामपंचायत के खातों में जमा की जाएगी विकास निधिकी रकम

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२१ – शासन द्वारा ८४० ग्राम पंचायतों को स्वतंत्र बैंक खाता खोलने के आदेश दिए गए है. जिसमें इन ग्रामपंचायतों के खातों में विकास कार्य निधि की रकम जमा की जाएगी. १५ वें केंद्रिय वित्त आयोग द्वारा जिला परिषद व पंचायत समितीयों को १० प्रतिशत व ग्रामपंचायतों को ८० प्रतिशत निधि उपलब्ध करवाया जाएगा. १४ वें वित्त आयोग द्वारा शत प्रतिशत रकम सीधे ग्रामपंचायतों को दी गई थी. १५ वें वित्त आयोग द्वारा ग्रामपंचायतों को ८० प्रतिशत व प्रत्येक जिला परिषद पंचायत समिती को १० प्रतिशत निधि देने का निर्णय लिया गया है.
निधि उपलब्ध करवाने की जिला परिषद पंचायत विभाग ने जिलेभर की ८४० ग्राम पंचायत और १४ पंचायत समिती गट विकास अधिकारियों को निधि जमा करवाने के लिए राष्ट्रीकृत बैंको में स्वतंत्र खाते खोलने के निर्देश दिए है. १५ वें वित्त आयोग ने २०२०-२१ आर्थिक वर्ष का बेसिक ग्रेंड स्वरुप में पहला हफ्ता केंद्र शासन ने जिला परिषद पंचायत समिती व ग्राम पंचायतों को वितरीत कर दिया गया है. जिसमें स्थानिय जिला परिषद को ४५ करोड २५ लाख ५५ हजार रुपए प्राप्त हुए है जिसमें से जिला परिषद व १४ पंयायत समिती को ४ करोड ५२ लाख ५५ हजार रुपए तथा ८४० ग्रामपंचायतों को ३६ करोड २० लाख ४० हजार रुपए की निधि प्राप्त होगी.
यह रकम जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी के बीडीएस पर प्राप्त हुई है. जिसमें जिलापरिषद के हिस्से में १० प्रतिशत रकम छोडकर अन्य रकम पंचायत समिती व ग्राम पंचायतों के खातों में आएगी. ऐसा शासन द्वारा आदेश दिया गया है. सन २०२०-२१ आर्थिक वर्ष में १५ वें वित्त आयोग द्वारा वितरीत निधि में से ग्राम विकास नियोजन द्वारा काम व उपक्रम पर प्रभावी रुप से अमल करना होगा. जिसके लिए बैंक खातों के नंबर भी पंचायत विभाग द्वारा मंगवाए गए है. जिसमें जिले की ८४० ग्राम पंचायतों को स्वतंत्र खाते खोलने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए है. इन खातों में सीधे निधि की रकम जमा करवायी जाएगी ऐसा निर्णय शासन द्वारा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button