अमरावती

राशनकॉर्ड के साथ आधार सीडिंग के कार्य में जिला अव्वल

आधार सीडिंग का 99.99 फीसदी काम पूर्ण

अमरावती/ दि. 27- राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अंतर्गत राशन अनाज वितरण प्रणाली में पारदर्शकता लाने हेतु ईपीओएस प्रणाली शुरू की गई है. जिसमें लाभार्थियों को आधारकार्ड सीडिंग करना आवश्यक है. जिले में आधार सीडिंग का काम 99.99 फीसदी पूर्ण हो चुका है. केवल एक फीसदी काम बाकी है.
शेष काम के लिए यंत्रणा द्बारा सूचना दी गई थी. जिसमें 30 जून तक आधार सीडिंग की मोहलत दी गई थी. किंतु अब मोहलत बढाकर 30 सितंबर तक कर दी गई. शासन की सार्वजनिक वितरण व्यवस्था अंतर्गत अनाज का लाभ लेेने हेतु राशनकार्ड धारको को आधार क्रमांक जोडना अनिवार्य है. आधारकार्ड न जोडे जाने पर राशन नहीं मिलेगा, ऐसा स्पष्ट किया गया है.

* आधार पंजीयन की अंतिम तारीख 30 जून तक थी
आधार पंजीयन की अंतिम तारीख 30 जून थी. 30 जून के पूर्व लाभार्थियों द्बारा पंजीयन करवाना आवश्यक था. किंतु लाभार्थियों को मोहलत बढाने की संभावना थी. जिसमें अब 30 सितंबर तक मोहलत बढा दी गई है.

* आधार पंजीयन अनिवार्य
राशन का अनाज लेनेवाले लाभार्थियों को आधार का पंजीयन करवाना अनिवार्य है. जिले में लगभग 99.99 फीसदी काम पूर्ण हो चुका है. अब भी जिन्होंने आधारकार्ड क्रमांक का पंजीयन नहीं करवाया. वे दी गई मोहलत तक करवाये.
वैशाख वाहुरवाघ, एसडीओ

* लाखों नागरिको ने करवाया आधार पंजीयन
अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन अनाज वितरण प्रणाली के तहत लाखों नागरिको ने आधार पंजीयन करवाया. जिसमें अंतोदय योजना के 123586, प्राथमिक गट के 317997, शुभ्र के 4719 किसानों ने 116381, 29922 केसरी कार्ड धारको ने पंजीयन करवाया.

* क्या कहते हैं आंकडे …
कार्डधारक       कार्डधारक        पंजीयनपूर्ण    पंजीयन बाकी
अंतोदय           1223586        123586        00
प्राधान्य गट     317998          317998        00
किसान            116389          11381          08
केसरी कार्ड      49934             21922          27412
सफेद कार्ड       6504               4719            1785

पंजीयन हेतु यह कागजात अनिवार्य
आधार पंजीयन करने हेतु आधार पंजीयन स्लीप, पहचानपत्र, पॅनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस,फोटोयुक्त पासबुक यह कागजात अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button