अमरावती

जिला ट्रेड युनियन काउन्सिल ने निकाला मोर्चा

महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ लगाए नारे

* विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.31– डाव्या आघाडी व अमरावती जिला ट्रेड युनियन काउन्सिल की ओर से बेरोजगारी व महंगाई के विरोध में मोर्चा निकाला गया. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए. जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बेरोजगारी खत्म कर महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की गई.
सौंपे ज्ञापन के अनुसार केंद्र सरकार के जनविरोधी और कार्पोरेट के हीत में किये गए नियोजन के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ रही है. देश स्तर पर 25 से 31 मई तक महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में सप्ताह का पालन कर सरकार के जनविरोधी नियोजन का निषेध किया गया. इसी श्रृंखला में आज मोर्चा निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. की गई मांग के अनुसार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान को छू रहे है. सबसे मुख्य केंद्र सरकार ने जनता पर टैक्स लादा है. लाखों युवक, युवती बेरोजगारी की खाई में गिरे है. दूसरी चौकाने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार ने निजीकरण के चलते पूरा देश बेचने को निकाला है. इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए महंगाई कम कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई. आयकर लागू न रहने वाले लोगों को प्रति माह 7 हजार 500 रुपए प्रदान किये जाए, ऐसी मांगे करते समय भाकप के तुकारम भस्मे, सुभाष पांडे, डी. एस. पवार, सुनील मेटकर, रमेश सोनुले, जे. एम. कोठारी, सुनील देशमुख निलकंठ ढोके, चंदा वानखडे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button