अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पालकमंत्री बावनकुले का जिला दौरा

अचलपुर, परतवाडा, वरूड में कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 30- जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कल सुबह 11.35 बजे हैलीकॉप्टर से नागपुर से अचलपुर आयेंगे. परतवाडा रोड के हैलीपेड पर उतरने के पश्चात 11.45 बजे वे नंदनवन पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता स्नेहमिलन समारोह में उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम विधायक प्रवीण तायडे ने रखा है. उपरांत में हैलीकॉप्टर से वरूड जायेंगे. जहां उमा शंकर देशमुख के प्लॉट में बने हैलीपेड पर उतरकर तहसील कार्यालय पहुंचेंगे. यहां विधायक उमेश यावलकर ने ेछत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान कार्यक्रम रखा है. जिसमें भाग लेने उपरांत पालकमंत्री बावनकुले काटोल के लिए रवाना होंगे.

Back to top button