जिला महिला बालकल्याण समिति ने गाडगे महाराज बालगृह को दी भेंट
सभी बालगृहों की शुरु है जांच
दर्यापुर/दि.7– गाडगे बाबा मिशन मुंबई संचालित श्री संत गाडगे महाराज बालगृह बनोसा दर्यापुर में कार्यरत है. इस बालगृह को 5 सितंबर को अमरावती के बालकल्याण समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने औचक भेंट दी. इस समय अध्यक्ष किरण शामराव पुंशी के मार्गदर्शन में तथा शासन के आदेश के अनुसार सदस्य सुचिता बर्वे, सारिका तेलखडे, दिपाली महाजन, बाल न्याय मंडल सदस्य उज्वला श्रीराव, परिविक्षा अधिकारी नम्रता कडू ने बालगृह का निरीक्षण किया. रसोइघर, बच्चों के कमरे, हॉल, स्वच्छतागृह, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान उन्हें जो त्रुटियां दिखाई दी, उसे पूर्ण करने की सूचनाएं दी. तथा बच्चों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ की.
भोजन, स्वास्थ्य, रसोईघर आदि जांच करने के बाद रसोईघर को साफसुथरा रखने वाली महिला कर्मचारी का अभिनंदन किया. राहुल ठाकरे ने बालगृह में किए सुधारकार्य के फोटो खींचकर भेजने को कहा. बारिश के दिनों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु दर्यापुर नगर परिषद द्वारा दवा का छिडकाव करने संबंधी जानकारी बालगृह के संचालक गजानन देशमुख ने समिति को दी.