जिला युवा सेना की युवती पदाधिकारियों के नाम घोषित
अमरावती/दि.22- शिवसेना के पार्टी प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसेना नेता व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे द्वारा युवा सेना के लिए अमरावती जिले की युवती पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जिसकी सूची युवा सेना के मध्यवर्ती कार्यालय द्वारा जारी की गई है. साथ ही कहा गया है कि, ये नियुक्तियां फिलहाल अस्थायी स्वरूप की है और छह माह पश्चात पदाधिकारियों का काम देखते हुए उनकी नियुक्तियों को स्थायी किया जायेगा.
युवा सेना द्वारा जारी की गई सूची में उपजिला युवती अधिकारी रोशनी घोग (बडनेरा, अमरावती), तेजस्विनी वानखडे (धामणगांव, तिवसा), सृष्टि वाघमारे (दर्यापुर, मेलघाट), तहसील युवती अधिकारी सोनाली राउत (दर्यापुर), उपतहसील युवती अधिकारी रानी सोनोने (दर्यापुर), शहर युवती अधिकारी शलाका ठाकरे (अमरावती), उपशहर युवती अधिकारी प्रतीक्षा पोटे (अमरावती), विधानसभा सचिव मीनाक्षी वानखडे (अमरावती), विधानसभा समन्वयक यामिनी अर्डक (अमरावती), उप विधानसभा समन्वयक निकिती ढवले (अमरावती), उप विधानसभा सचिव ज्योती भास्कर (अमरावती, चीचपानी, अकोट), प्रियंका पवार (अमरावती), मृणाल ब्रह्मे (अमरावती), स्नेहल रहाटे (अमरावती), शाखा युवती अधिकारी ज्योती राठोड, प्रणाली भंडारे, शहर युवती अधिकारी मनाली मुले (बडनेरा), उपशहर युवती अधिकारी पल्लवी राउत (बडनेरा), स्नेहल ठेंगरे (बडनेरा), शहर समन्वयक प्रियंका कणसे (बडनेरा), विधानसभा युवती अधिकारी स्वाती वानखडे (बडनेरा व अंजनगांव बारी), विधानसभा समन्वयक अनुराधा इंगोले, तहसील युवती अधिकारी रोशनी पवार (चांदूर बाजार), उप तहसील युवती अधिकारी रेखा परिसे (चांदूर बाजार), तहसील युवती अधिकारी प्रिया मेहंगे (नांदगांव खंडेश्वर), ज्योत्सना बिल्लेवार (धामणगांव), उप तहसील युवती अधिकारी प्राची वाघ (धामणगांव), तहसील युवती अधिकारी रोशनी मोरले (मेलघाट, चिखलदरा, गंगारखेड), अस्मा सरवत खान (नांदगांव पेठ) के नामों की घोषणा की गई है.