अमरावती

22 पुरस्कारों की विजेता दिव्यानी का सत्कार

अमरावती/दि. 20– कक्षा 10वीं में शाला में अव्वल आकर विविध 22 पुरस्कार प्राप्त करने वाली दिव्यानी ब्राह्मणकर का गोविंद कासट मित्र मंडल व्दारा सत्कार किया गया. संचालन प्रशांत झिलपे और अभार प्रदर्शन माधुरी ताक ने किया. पुलगांव की आदर्श शिक्षण प्रचार सभा संचालित हरीराम भूत आदर्श विद्यालय में संस्थापक अध्यक्ष देवकरण भूत की स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 58 पुरस्कार का वितरण किया गया. इस समय मंच पर संस्था अध्यक्ष नवल भूत, डॉ. गोविंद कासट, प्राचार्य संजय दुबे आदि उपस्थित थे.

Back to top button