अमरावती

नदी में तैरते समय गोताखोर की मौत

अमरावती/दि.25 – कामनापुर जावरा स्थित नदी में तैरते समय गांव एक गोताखोर की डूब कर मौत हो गई. यह घटना बुधवार को उजागर हुई. मृतक का नाम ज्ञानदेव रायभान सोलंके (47, कामुंजा) है. वलगांव पुलिस ने इस घटना में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. गुरुवार को जिला सरकारी अस्पताल में पीएम के बाद शव को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया. कामुंजा निवासी ज्ञानदेव तैराक था. पानी में डूब कर मरने वाले नागरिकों का शव बाहर निकालने पुलिस उसे हमेशा बुलाती थी. अब तक उसने डूबे हुए अनेक शव बाहर निकाले, लेकिन बुधवार की दोपहर शराब के नशे में नदी में तैरने गया. तैरते समय अचानक पानी में डूबते हुए कुछ नागरिकों ने देखा. ज्ञानदेव को बचाने उसका बेटा दौडा. नदी में कूद कर पिता को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ज्ञानदेव की मौत हो चुकी थी.

Back to top button