अमरावती

साईनगर में विविध समस्याओं का अंबार

नगरपालिका प्रशासन निद्रावस्था में

* संतप्त नागरिकों ने पालिका मुख्याधिकारी को सौंपा निवेदन
दर्यापुर/दि.27– यहां के साईनगर आदि परिसर की पालिका के दुर्लक्षित नियोजन के कारण यहां के नागरिक पथदिये, नाले की सफाई व कचरा संकलन आदि सुविधाओं से वंचित है. इस गंभीर समस्या की दखल लेने के लिए साईनगर की संतप्त महिलाओं ने पालिका मुख्याधिकारी पराग वानखडे को समस्याओं से अवगत कराने हुए निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि विगत महीनेभर से साईनगर परिसर के सैकड़ों पथदिये बंद है. फिलहाल बारिश के दिन होने से हर रोज सांप आदि विषैले प्राणी निकल रहे हैं. जिसके चलते जीवित हानि होने की संभावना होकर रात के समय घने अंधेरे से जान हथेली पर रख आना-जाना करते समय दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ी है. वहीं जगह-जगह पर नालियां भरी रहने से बीमार पड़ने का भय निर्माण हुआ है. अनेक निवेदन देने के बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा कोई दखल नहीं लिये जाने से नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ तीव्र रोष निर्माण हुआ है.
निवेदन सौंपते समय पूर्व सरपंच देवता विनोद वानखडे,शोभा सरदार, संजीवनी हंबरडे,मनीषा बुटे, लता खेडकर, संगीता खांडेकर, सुजाता वानखडे,विमल अवचार,पद्माबाई इंगले,शालिनी तायडे,मथुरा राठोड, जयश्री पिंजरकर,चित्रा धांडे,अशोक करोडदे,विनायक तायडे, विनोद वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button