अंजनसिंगी/दि.23– अशोक शिक्षण संस्था द्वारा संचालित कान्होजीबाबा विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय अंजनसिंगी में शहीद दिन पर प्राचार्य भाऊराव गाढवे की अध्यक्षता में शहीद भगतसिंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में प्राचार्य ने उपस्थित छात्रों को क्रांतिकारक व उनका बलिदान तथा भगतसिंग, राजगुरु, सुखदेव के बारे में जानकारी दी व छात्रों में राष्ट्रभावना जागृत करने के आव्हान किया.
प्रास्ताविक कनिष्ठ महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग प्रमुख प्रा. दीपक अंबरते ने किया. इस समय प्रा. अतुल ठाकरे, रविन्द्र पवार, विनोद इंगोले व विजय सोलंके ने छात्रों को संबोधित किया. संचालन सतीश उईकेसर व आभार प्रदर्शन मनोज सोलंके ने किया. इस अवसर पर प्रा.किशोर देशकर,प्रा.उज्वला चांबटकर,गोपाल कांडलकर, प्रवीण राठोड, शेखर झाडे, सुनील ठाकरे आदि शिक्षक उपस्थित थे.