अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशालिटी में डायवर्जन स्टोमा शस्त्रक्रिया सफल

अमरावती/दि.6– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल में एक 65 वर्षीय महिला पर दुर्बिन की सहायता डायवर्जन स्टोमा शस्त्रकिया सफल की गई. यह महिला कैन्सर से त्रस्त थी. इस शस्त्रक्रिया के कारण महिला की हालत में सुधार होता रहने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल में अमरावती विभाग से मरीज आ रहे है. यहां कैन्सर पर शस्त्रक्रिया भी की जा रही है. अकोला जिले के कवठा ग्राम निवासी एक 65 वर्षीय महिला पेट की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थी. डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब इस महिला के लघुशंका के अडीनोकर्सिनोमा के कारण पसली से संबंधित दुविधा ध्यान में आई. इस मरीज की बडी अतडी ब्लॉक होने से रेक्टम कैन्सर रहने के कारण उस पर शस्त्रक्रिया तत्काल करना आवश्यक था. इस कारण इस महिला मरीज पर स्टोमा शस्त्रकिया करने का निर्णय लिया गया. शस्त्रक्रिया के बाद मरीज की हालत में सुधार हो रहा है. यह शस्त्रक्रिया एमएस डॉ. अमोल नरोटे, ओएसबी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में कैन्सर तज्ञ डॉ. रोहित मुंदडा, डॉ. मनीष तरडेजा, डॉ. प्रितेश पडगव्हाणकर, एनेस्थीशिएन डॉ. राखी वानखडे, डॉ. देऊलकर, आरएमओ डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. माधुरी कसदेकर, डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने ने किया.

 

Related Articles

Back to top button