अमरावतीमुख्य समाचार

डिवायडर से भीडी कार चकनाचुर

सुरक्षा बलों के कारण चालक बाल बाल बचा

* उडानपुल की ढलान पर हुई सडक दुर्घटना
अमरावती/ दि.14– राजापेठ से इर्विन की ओर आ रही हुंडई कार चालका का संतुलन बिगडने के कारण इर्विन की ओर उडान पुल के ढलान में बने डिवाइडर से जा भीडी. वक्त पर कार का सुरक्षा बलुन खुल जाने के कारण चालक बाल बाल बचा. परंतु कार बुरी तरह से चकनाचुर हो गई. जिससे यातायात बाधित हो रहा था. दमकल विभाग की टीम ने कार हटाकर रास्ता सुचारु किया. यह दुर्घटना रात 10.30 बजे घटी.
मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कार क्रमांक एमएच 27/बीझेड-8345 चालक राजापेठ से इर्विन की ओर अपनी कार तेज गति से ला रहा था. रात के वक्त कार चालक का संतुलन बिगडने के कारण उडानपुल से इर्विन की ओर उतरते समय कार डिवायडर से जा भीडी. ऐन मौके पर कार का बलुन खुल गया, जिसके चलत कार चालक मामुली रुप से घायल हो गया. परंतु कार बुरी तरह से चकनाचुर हो जाने के कारण उडान पुल का यातायात बाधित हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की टीम को घटनास्थल बुलाया. दमकल की टीम ने क्रेन के माध्यम से कार को रास्ते से हटाकर यातायात सूचारु किया. यह मामला फिलहाल पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है. कार चालक किसी डॉक्टर का पुत्र बताया जा रहा है. परंतु उसका नाम अब तक सामने नहीं आया.

Back to top button