अमरावती

बजाज धर्मशाला में हुआ माउली सरकार का दिव्य सत्संग व दर्शन समारोह

अमरावती/दि.24- स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर स्थित बजाज धर्मशाला में गत रोज अनंत श्री विभूषित परमपूज्य रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज के दिव्य सत्संग व दर्शन समारोह का आयोजन पूज्य नानक नगर पंचायत द्वारा किया गया था. इस अवसर पर सर्वप्रथम माऊली सरकार का चरण पूजन करते हुए उन्हें शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. पश्चात जगतगुरू समर्थ माऊली सरकार ने सभी उपस्थितों को अपने आशिर्वचन देते हुए कहा कि, मनुष्य का जीवन शिक्षा सक्षमीकरण, सामाजिक सक्षमीकरण, औद्योगिक सक्षमीकरण, यांत्रिक सक्षमीकरण और निर्वाण इन पांच प्रमुख तत्वों पर टिका हुआ है. उन्हें ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मनुष्य ने खुद का व अपने देश व समाज का विकास करना चाहिए. साथ ही आर्थिक संपन्नता की ओर आगे बढते समय प्रभु का भी स्मरण करते रहना चाहिए.
इस आयोजन में प्रताप सोमनानी, दीपक रामरख्यानी, किशनलाल बसंतवानी, डॉ. इंदरलाल गेमनानी, पुरूषोत्तम बजाज, श्री रूख्मिनी विदर्भ पीठ के कोषाध्यक्ष रविंद्र जेठवानी, सचिव विजय झटाले, विश्वस्त विजय हाते व गिरीधर चव्हाण सहित परिसर के श्रध्दालुजन बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button