अमरावती / दि. २९– प्रभाग क्र. १० बेनोडा में अनेक जरूरतमंद घरकुल के लाभ से वंचित है. उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए, यह मांग भाजपा के मनिष उर्फ छोटूभाऊ पाटील के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, बेनोडा के जरूरतमंद परिवार ने वर्ष २०१५ से २०१८ दौरान पीएम आवास योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया था. किंतु पीआर कार्ड की शर्त मनपा प्रशासन ने रखने से अनेक लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित रह गए. वर्ष २०१८ में पीआर कार्ड की शर्त शिथिल की है.फिरभी अब तक इन लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा. कच्चे मकान में निवास कर रहे लोगों को घरकुल उपलब्ध करवाने के अनुरोध ज्ञापन में किया गया. ज्ञापन देते समय मनिष पाटील, सिद्धार्थ वानखडे, प्रकाश घाटे, संजय चव्हाण, संजय तायडे, गजानन देशमुख, राहुल गवली, देविदास तायडे, इंदिरा तायडे, मंगला तायडे, विलास राऊत, भुमेष गेडाम, महादेव मोरे, सुनिता देवरे, रेखा कालपांडे, रेखा हरणे, राजू गारोडे, लक्ष्मी कडू, ऊषा कडू, गोवर्धन कडू आदि उपस्थित थे.