अमरावती

प्रभाग 13 अंबापेठ-गौरक्षण में कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन

पार्षद लविना हर्षे व्दारा करवायी गई निधि मंजूर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण स्थित नमूना परिसर यहां मनपा निधि व वार्ड विकास निधि से 22 लाख रुपए के कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन किया गया. जिसके लिए पार्षद लविना हर्षे के अथक प्रयासों से निधि मंजूर की गई. जिसमें पार्षद लविना हर्षे के हस्ते कािंक्रटीकरण काम का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा उमा खापरे, विधान परिषद सदस्य प्रविण पोटे, महापौर चेतन गावंडे, मनपा में सभागृह नेता तुषार भारतीय, जयंत डेहनकर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अश्विनी जिचकार, भाजपा अंबा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयनका, पार्षद सुरेखा लुंगारे, रीता मोकलकर, स्वाति कुलकर्णी, हर्षद अजय सारसकर, पार्षद प्रणित सोनी, पार्षद आशीष अतकरे उपस्थित थे. प्रभाग स्थित शिरसाट के घर से नानाभाऊ नागमोते के घर तक रास्ते का निर्माण किया जाएगा.
जिसका भूमिपूजन पार्षद लविना हर्षे के हस्ते किया गया. इस समय सुनील पांडे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, नितिन वानखडे, गजानन कोल्हटकर, रवि गुल्हाने, महेश गुप्ता, मनीष पसाडकर, गजू पांडे, आंनद लुंगीकर, कन्हैया जयस्वाल, भूषण पांघरकर, तुंषार वानखडे, श्याम नागमोते, जीतू कुरवाने, सतीश मोकलकर, राजेश शेनोडे, सचिन तांबट, गोपाल झटाले, विनोद कलमंकर, राजू भाई, राजेश भाऊ, लिलाताई कोल्हटकर, एड. कोल्हटकर, मुकेश खांडेकर, शिवसागर हर्षे, विक्की लुंगीकर, सागर माहुलकर, आदित्य कोरडे, करण धोटे, पिल्लू विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, कुणाल सोनी, प्रतीक इंगले तथा प्रभाग के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button