अमरावती/दि.13– शहर के प्रभाग क्रमांक 16 में इन दिनों अस्वच्छता का नजारा चारों ओर दिखाई पड रहा है. जिसके कारण आगामी बारिश के मौसम में गंभीर बिमारियों का परिणाम परिसर वासियों को भुगतना पड सकता है. मगर मनपा प्रशासन इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं देने का आरोप प्रभाग के पूर्व पार्षद अब्दुल रफीक ने लगाया है.
अब्दुल रफीक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमरावती महानगरपालिका में प्रशासक राज शुरू है. जिसके कारण अनेक क्षेत्रों में मनमाना काम शुरू है. पिछले डेढ महीने से मनपा व्दारा मानसून पूर्व तैयारी के रुप में शहर के मुख्य नालों व उपनालों की सफाई अभियान छेडा है. लेकिन आज भी शहर में बहने वाले मुख्य नालों की अभी तक सफाई नहीं हुई है. इसी तरह शहर का सबसे बडा नाला अंबा नाला जो शहर से गुजरकर पश्चिमी क्षेत्र में समाप्त होता है. उसकी सफाई पर भी मनपा व्दारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल अब बारिश के दिन शुरू हो चुके है. जिसके कारण नालों में जमा कचरे की वजह से आसपास के इलाकों में नालों का पानी घुसने का डर बना रहता है. वही गंदगी के कारण प्रभाग क्रमांक 16 रहमत नगर अंतर्गत आने वाले रहमत नगर, अंबा नाला भुरकापुर, रौशन नगर, हैदरपुरा गेट परिसर, कलीम कॉलोनी, लालखडी कब्रस्तान में नालियों में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. नालियोें की नियमित सफाई नहीं हो रही है. परिसर के खुले स्थानों पर कचरा फैला हुआ है. अब्दुल रफीक ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभाग के ठेकेदार सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो सोमवार को मनपा आयुक्त के कक्ष के सामने कचरा फेकों आंदोलन किया जाएगा. ऐसी चेतावनी भी प्रभाग के पूर्व पार्षद व कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष अब्दुल रफीक ने दी है.