प्रभाग 17 छांगाणी नगर में विकास कार्यो का भूमिपूजन
स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने करवाई निधि उपलब्ध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – प्रभाग क्रमांक 17 में गुरुवार को विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया. प्रभाग अंतर्गत आनेवाले बेहरे के घर से देशमुख आटा चक्की तक कांक्रिटीकरण व रास्ते पर पेविंग ब्लॉक का काम तथा छांगाणी नगर स्थित बींड के घर के सामने स्थित मैदान पर चैनलिंग फैसिंग व मैदान पर नागरिकों के लिए वॉकिंग ट्रेक निर्माण कार्य के लिए पार्षद तथा मनपा स्थायी सभापति सचिन रासने ने निधि उपलब्ध करवायी. जिसका भूमिपूजन भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, पार्षद आशीष अतकरे, देवराव गेडाम, रमेश साबले, शालिकराम राठोड, अरुण पाचखेडे, सुरेश बेंडे, रामनारायण जयस्वाल, विनोद ठोसर, अर्जुन मारोडकर, वैभव पराजंपे, निकेश उंभरकर, पराग उज्जैनकर, गोपाल चिखलकर, अमित मिश्रा, उदय सेवक, चंद्रचूड रत्नपारखी, वाठोडकर महाराज तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.
प्रभाग में पेविंग ब्लाक व चैनलिंग फेसिंग व गेट की परिसर के नागरिकों को अत्यंत आवश्यकता थी. जिसमें प्रभाग के पार्षद तथा स्थायी समिति सभापति सचिन रासने के विशेष प्रयासों से इन कामों के लिए निधि उपलब्ध करवायी गई. पार्षद रासने व्दारा निधि के लिए प्रयास किए जाने पर परिसर के नागरिकों ने उनका अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया.