अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग के 2 पीआई, 44 एपीआई और 40 पीएसआई के तबादले

विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.5- अमरावती के विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे ने राज्य के विभिन्न जिलो से स्थानांतर होकर संभाग में आए पुलिस अधिकारियों समेत 2 निरीक्षक, 44 सहायक निरीक्षक और 40 उपनिरीक्षक के संभाग के पांच जिलो में तबाले किए हैं.
बीड से आए सहायक निरीक्षक रोहित बेंबरे को यवतमाल, संदीप काले को अमरावती ग्रामीण, अकोला के विनोद धाडसे व नागपुर के निखिल निर्मल को अमरावती ग्रामीण, जलगांव से आए स्वप्नील नाईक बुलढाणा, नागपुर से आए महेंद्र शिंदे को अकोला, सुगत पुंडगे को यवतमाल, अमरावती एससीबी को अनूप वाकडे को यवतमाल, यवतमाल के संतोष मनवर को यवतमाल, अमरावती शहर की प्रशाली काले को अमरावती ग्रामीण, अमरावती एससीबी को संतोष इंगले को वाशिम भेजा गया है. इसी तरह यवतमाल के नागेश जायले को बुलढाणा, अमरावती ग्रामीण के शहाजी रुपनर को अमरावती ग्रामीण से बुलढाणा, महेंद्र गवई वाशिम से अमरावती ग्रामीण, आजीनाथ मोरे वाशिम से बुलढाणा, हेमराज कोली यवतमाल से बुलढाणा, संदीप नरसाले वाशिम से यवतमाल, कविता फुसे, सुनील पाटिल और संजय खंडारे को यवतमाल से अमरावती ग्रामीण, अजय कुमार वाडवे अकोला से यवतमाल, नीलेश सोलंके अमरावती ग्रामीण से बुलढाणा, गंगाधर दराडे अमरावती ग्रामीण से अकोला, राहुल गवई वाशिम से अमरावती ग्रामीण, वीणा भगत अकोला से वाशिम, गोरख चौधर यवतमाल से अकोला, नीलेश सरदार बुलढाणा से यवतमाल, सलीम अजीज चव्हाण अमरावती ग्रामीण से यवतमाल, नीलेश करंदीकर अमरावती ग्रामीण से अकोला, ज्ञानोबा फड अकोला से अमरावती ग्रामीण, प्रियंका वासनीक अमरावती ग्रामीण से यवतमाल, पवन राठोड यवतमाल से वाशिम, रवींद्र लांडे बुलढाणा से अकोला, गजानन तडसे और राजेशकुमार गाठे वाशिम से अकोला, विशाल नांदे अकोला से यवतमाल, अरुण मोरे को बुलढाणा में ही रखा गया है. सचिन लुले को यवतमाल से अमरावती ग्रामीण, सुषमा बाविसकर को यवतमाल से बुलढाणा, अतुल मोहनकार को वाशिम से यवतमाल, गौतम इंगले बुलढाणा से अमरावती ग्रामीण, विवेक पडधान अमरावती ग्रामीण से वाशिम, यवतमाल के श्रीकांत इंगोले और अमरावती ग्रामीण के संदीप विरांजे को बुलढाणा भेजा गया है.
इसी तरह अमरावती ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक रामकृष्ण महल्ले को वाशिम और वाशिम के प्रशांत कावरे को यवतमाल स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा 40 पुलिस उपनिरक्षकों के भी तबादले किए गए हैं. इनमें अश्विनी धोडगे को वाशिम से बुलढाणा, अनिता इंगले को अकोला से वाशिम, सविता कुवारे को अकोला से बुलढाणा, ज्ञानेश्वर धावले को यवतमाल से वाशिम, प्रवीण सोनोवणे को बुलढाणा से अकोला, संजय गायकवाड को अमरावती ग्रामीण से यवतमाल, शरद तायडे को अमरावती ग्रामीण से अकोला, राजेश हेडाउ को अमरावती ग्रामीण से अकोला, बबन रामपुरे, जयपालसिंह ठाकुर को बुलढाणा में ही रखा गया है. इसी तरह अकोला के चद्रकांत ठोंबरे अमरावती ग्रामीण के प्रल्हाद पवार, रामरतन चव्हाण, अकोला के संजय शिरसाट और यवतमाल के गणेश हिरुलकर को भी उसी स्थान पर रखा गया है. यवतमाल के मारोती वंजारे को वाशिम, किशोर घोडस्वार को बुलढाणा से यवतमाल, शशिकांत दोडके को यवतमाल से बुलढाणा, विलास बोपटे को अमरावती ग्रामीण से अकोला, नीलेश डाबेराव को बुलढाणा से अमरावती, चंदन वानखडे को वाशिम से यवतमाल, अमरावती ग्रामीण के धीरज गुल्हाने और वैभव चव्हाण यवतमाल, अमरावती ग्रामीण के शरद भागवतकर बुलढाणा, बुलढाणा के सिद्धेश्वर उमाले और नितिन इंगोले अमरावती ग्रामीण, अकोला के सागर हटवार अमरावती ग्रामीण, यवतमाल के राजाभाउ घोघरे बुलढाणा, किरण खाडे बुलढाणा से अमरावती ग्रामीण, अकोला के नितिन सुशीर यवतमाल, बुलढाणा के ईश्वर सोलंके, स्वप्नील रणखांब अमरावती ग्रामीण, यवतमाल के दर्शन दिकोंडवार अमरावती ग्रामीण, बुलढाणा के सूरज काले यवतमाल, अमरावती ग्रामीण के हरिहर गोरे बुलढाणा, अकोला के रितेश दीक्षित और वर्षा राठोड यवतमाल, वाशिम के अमोल राठोड यवतमाल और यवतमाल के साहेबराव ठावरे यवतमाल से अमरावती ग्रामीण स्थानांतरित किए गए हैं. इस तरह कुल 86 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

Back to top button