अमरावती

प्रभाग क्रं. 9 वडाली में रास्ते के काम का शुभारंभ

विधायक रवि राणा के हाथों भूमिपूजन

अमरावती/ दि.2 – मनपा शिक्षा सभापति पार्षद आशीष गांवडे व्दारा प्रभाग क्रं. 9 वडाली में रास्ते के लिए निधि उपलब्ध करवायी गई थी. जिसका भूमिपूजन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के हस्ते किया गया. प्रभाग क्रं.9 स्थित मैत्री विहार रास्ते के खडीकरण हेतु पार्षद आशीष गावंडे व्दारा निधि उपलब्ध करवायी गई थी. जिसका भूमिपूजन विधायक राणा के हस्ते किया गया. रास्ते के काम के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने पर परिसरवासियों ने पार्षद आशीष गावंडे का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर मनपा अभियंता नितिन बोबडे, राजकुमार सुखदेवे, दिवाकर कांबले, नंदक विघणे, वासुदेव डाेंंगरे, ज्ञानवंत भगत, महेंद्र राउत, राहुल शिरसुले, सुकंदरराव म्हेैसकर, हरिश सोमकुंवर, धनराज वाकोडे, सुनील वाघमारे, किसन लोणारे, राजकुमार रामटेके, माला सुखदेवे, मंदा राउत, आशा राउत, शोभा डोंगरे, मंगला वाघमारे, रणजीत मेश्राम, भुवन महेशकर, आशीष सहारे, प्रतीक भेंडे, रविंद्र चोरपगार, अजय मोरया, सागर घोडे, सतीश गडलिंग, नागेश लोणारे उपस्थित थे.

Back to top button