अमरावती/16 मार्च – फरवरी 2022 में होने वाले महानगरपालिका चुनाव को लेकर शिवसेना ने तैयारी शुरु की है. मनपा पदाधिकारियों की प्रभाग पर नियुक्ति करने की जानकारी जिला प्रमुख सुनील खराटे ने दी है. पार्टी को मजबूत करने के लिये मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के आदेशनुसार पश्चिम विदर्भ के समन्वयक अरविंद नेरकर,शिवसेना संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव की सूचना अनुसार उपनगर प्रमुख, विभाग प्रमुख पद पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है.
सेना के नवनियुक्त कार्यकारिणी में नवसारी प्रभाग क्र. 3, शेगांव-रहाटगांव प्रभाग 1,संत गाडगेबाबा पीडीएमसी प्रभाग 2, एसआरपीएफ कैम्प प्रभाग 9 के उपमहानगर प्रमुख पद पर विजय ठाकरे, महेन्द्र कॉलोनी प्रभाग 5,विलास नगर-मोरबाग प्रभाग 6, जवाहर गेट प्रभाग 14,जवाहर स्टेडियम प्रभाग 7 के उप महानगर प्रमुख पद पर पंजाबराव तायवाडे को, जमील कॉलोनी प्रभाग 4, अलीम नगर प्रभाग 16,छायानगर,गवलीपुरा प्रभाग15 उपमहानगर प्रमुख पद पर असलम खां पठान की नियुक्ति की गई.
इसी तरह सुतगिरणी प्रभाग 20, राजापेठ प्रभाग 18,फ्रेजरपुरा प्रभाग 11, रुक्मिणी नगर प्रभाग 12, बेनोडा प्रभाग क्र. 10 में उपमहानगर प्रमुख पद पर संजय शेटे, बडनेरा जुनी बस्ती प्रभाग क्र. 22 में सुनील बांते की महानगर प्रमुख पद पर नियुक्ति की गई. गौरक्षण-अंबागेट प्रभाग 13, गडगडेश्वर प्रभाग 17, साईनगर-अकोली प्रभाग 19 में उपमहानगर प्रमुख पद पर सुनील राऊत व शेगांव,रहाटगांव, नवसारी परिसर में विभाग प्रमुख पद पर श्रीराम मारोडकर की नियुक्ति की गई है.