-
अब नये आदेश की हो रही प्रतीक्षा
अमरावती/दि.16 – राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार तैयार किये गये और 13 फरवरी को आयोग के समक्ष प्रस्तुत किये गये जिला परिषद व पंचायत समितियों की प्रभाग रचना के कच्चे प्रारूप को अब रद्द कर दिया गया है तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब नये सिरे से प्रभाग रचना की जायेगी. इस आशय की जानकारी जिला परिषद के निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.
बता दें कि, जिले की 10 पंचायत समितियों का कार्यकाल विगत 13 मार्च को खत्म हुआ. साथ ही आगामी 20 मार्च को जिला परिषद का कार्यकाल खत्म होनेवाला है. इन दोनों स्थानों पर क्रमश: संबंधित बीडीओ व सीईओ की नियुक्तियां बतौर प्रशासक की जा चुकी है. वहीं इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधीत स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं में चुनाव करवाने की दृष्टि से प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप तैयार करने के निर्देश जारी किये थे. इस वर्ष वृध्दिंगत जनसंख्या को देखते हुए जिला परिषद में सात गट व पंचायत समिती में चौदह गण बढाये गये है. जिसके चलते जिला परिषद में 66 गट व पंचायत समिती में 132 गण हो गये है. इस समय धारणी, तिवसा, धामणगांव रेल्वे व चांदूर रेल्वे इन चार पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म होना बाकी है. ऐसे में शेष 10 पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के चुनाव करवाये जाने है. किंतु अब राज्य निर्वाचन आयोग के कई अधिकार राज्य सरकार ने अपने पास ले लिये है और राज्य सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं करवाये जाने की भूमिका अपनायी गई है. जिसकी वजह से जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव कुछ समय के लिए आगे टल गये है. वहीं अब प्रभाग रचना सहित चुनाव से संबंधित पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की मान्यता के साथ राज्य सरकार द्वारा की जायेगी.