अमरावती

270 ग्रापं में शुरू होगी प्रभाग रचना

ग्रामविकास का पिछला आदेश रद्द

* नये सिरे से कार्यक्रम घोषित
अमरावती/दि.7- जिले की 270 ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना के लिए ग्राम विकास विभाग ने 2 मई 2022 को आदेश जारी किया था. किंतु सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पश्चात निर्वाचन आयोग के ही अधिकार कायम है. ऐसे में आयोग द्वारा 27 जनवरी 2022 को दिये गये आदेशानुसार शुरू हुई प्रभाग रचना का काम खंडित टप्पे से आगे शुरू किया जायेगा. ऐसा आदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी किया है.
जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 के दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली जिले की 270 ग्राम पंचायतों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27 जनवरी 2022 को जारी आदेश के अनुसार जो आपत्ति व आक्षेप प्राप्त है, अब उन पर आयोग द्वारा 6 मई 2022 को जारी आदेश के अनुसार सुनवाई करते हुए चुनावी प्रक्रिया को नये सिरे से आगे बढाया जायेगा.

* ऐसा है आयोग का कार्यक्रम
आयोग के 27 जनवरी 2022 को घोषित कार्यक्रमानुसार प्राप्त हुए जिन आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई प्रलंबित है, उन पर आगामी 13 मई को एसडीओ द्वारा सुनवाई की जायेगी और अपना अभिप्राय दर्ज करते हुए प्रस्ताव को निर्णय हेतु 19 मई को जिलाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. जिसके बाद जिलाधीश द्वारा अपना अभिप्राय दर्ज करते हुए 24 मई को प्रभाग रचना को अंतिम मान्यता प्रदान की जायेगी और 27 मई को अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित की जायेगी.

Related Articles

Back to top button