संभाग को मिली 89 हजार वैक्सीन की खेप
कोविशिल्ड की 65 हजार व को-वैक्सीन की 24 हजार डोज का समावेश
-
जिले के हिस्से में 20,400 वैक्सीन का स्टॉक
अमरावती/दि.21 – गत रोज राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को 65 हजार कोविशिल्ड व 24 हजार को-वैक्सीन का स्टॉक आवंटित किया गया. 89 हजार वैक्सीन की यह खेप सोमवार की सुबह अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय में पहुंची. जहां से इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. इसके तहत अमरावती जिले को 15 हजार 800 कोविशिल्ड तथा 4 हजार 700 को-वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराया गया.
इसके अलावा अकोला जिले को कोविशिल्ड के 12 हजार 300 व को-वैक्सीन के 3 हजार 100, बुलडाणा को कोविशिल्ड के 17 हजार 200 व को-वैक्सीन के 5 हजार 400, वाशिम को कोविशिल्ड के 4 हजार व को-वैक्सीन के 6 हजार तथा यवतमाल को कोविशिल्ड के 15 हजार 700 व को-वैक्सीन के 4 हजार 800 डोज उपलब्ध कराये गये. प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की बडी खेप मिलने के चलते अब संभाग में कोविड टीकाकरण अभियान एक बार फिर जोर पकडेगा.