अमरावती

संभाग को मिला 40,300 वैक्सीन का नया स्टॉक

आज को-वैक्सीन के 12,800 डोज मिले

  • कल कोविशिल्ड के 27,500 डोज मिलेंगे

  • जिले को 8,800 वैक्सीन की खेप उपलब्ध

  • कल सुबह तक नये स्टॉक की खेप मिल जायेगी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – संभाग को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की 40 हजार 300 डोज आवंटित किये गये है. जिसमें से को-वैक्सीन के 12 हजार 800 डोज की खेप प्राप्त हुई है. वहीं रविवार को कोविशिल्ड वैक्सीन के 27 हजार 500 डोज की खेप प्राप्त होगी. इस पूरे स्टॉक का जिलानिहाय वितरण रविवार की सुबह किया जायेगा. जिसके तहत अमरावती जिले को को-वैक्सीन के 2 हजार 600 तथा कोविशिल्ड के 6 हजार 200 ऐसे कुल 8 हजार 800 डोज की खेप उपलब्ध करायी जा रही है.
इसके अलावा अकोला जिले को 1 हजार 500 को-वैक्सीन, 5 हजार 200 कोविशिल्ड, यवतमाल को 2 हजार 500 को-वैक्सीन, 7 हजार 500 कोविशिल्ड, बुलडाणा को 3 हजार को-वैक्सीन, 6 हजार 500 कोविशिल्ड तथा वाशिम जिले को 3 हजार 200 को-वैक्सीन तथा 2 हजार 100 कोविशिल्ड के डोज उपलब्ध कराये जायेंगे.
वैक्सीन का यह नया स्टॉक संभाग के सभी जिलों को रविवार की सुबह तक प्राप्त हो जायेगा. जिसके जरिये सोमवार से टीकाकरण काम एक बार फिर पूरी रफ्तार के साथ शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button