अमरावती/ दि.14 – लाल खड़ी इलाके से इक़बाल साहिल वा डॉक्टर मतीन अहमद ने आपत्ति ली है उनका कहना है नवसारी प्रभाग मुस्लिम बहुल क्षेत्र है 17000 कि मुस्लिम आबादी होने के बा वजूद इसे नवसारी नाम दिया गया है इसलिए इस प्रभाग का नाम लाल खड़ी होना चाहिए. दूसरी बात के ये प्रभाग मुस्लिम बहुल क्षेत्र है इसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र हि रखा जाये जो वोट नवसारी के इस प्रभाग मे समविष्ट किये गये है उन्हे लाल खड़ी प्रभाग से अलग कर के इसे मूसलीम बहुल क्षेत्र प्रभाग किया जाये. आज 14 तारीख ऑब्जेक्शन की अंतिम तारीख दी गई थी आज पीर के दिन इक़बाल साहिल वा डॉक्टर मतीन अहमद ने आपत्ति दर्ज कराई है इस समय आमीन पठान शेख हारून शेख चाँद मौजूद थे. प्रभाग नवसारी का नाम लालखडी-सुफियान नगर रखे
अमरावती- आगामी होने वाले चुनाव के लिए नई प्रभाग रचना अंतर्गत लालखडी का नाम नवसारी प्रभाग रखा गया है. जो नवसारी प्रभाग रचना में आधा भाग नवोदय व आधा इस बस्ती का है. लालखडी -सुफियान नगर घनी बस्ती है. इसलिए लालखडी-सुफियान नगर इस नगर को दिया जाए, ऐसी मांग सल्लाद्दीन खान इकरामोद्दीन ने चुनाव निर्णय अधिकारी से की है.