अमरावतीमहाराष्ट्र

सायत में प्रभाग स्तरीय प्राथमिक शालेय खेल महोत्सव 23 से

आसरा, भातकुली और गणोरी केंद्र के छात्र होंगे शामिल

भातकुली/दि.20-पंचायत समिति भातकुली अंतर्गत भातकुली परिक्षेत्र के जिला परिषद प्राथमिक शालेय खेल महोत्सव का आयोजन 23 और 24 दिसंबर दौरान सायत के संत गाडगे बाबा विद्यालय में आयोजित किया है. इस महोत्सव में सहभागी बाल खिलाडियों की प्रशंसा करने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए खेल महोत्सव आयोजित किया है.
इस खेल महोत्सव आसरा, भातकुली और गणोरी केंन्द्र के खिलाडी विद्यार्थी सहभागी होंगे. खेल महोत्सव का उद्घाटन सोमवार 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा. उद्घाटक के रूप में गटविकास अधिकारी अमर राऊत सहित कार्यक्रम अध्यक्ष सायत की सरपंच अन्नपूर्णा मानकर, विशेष अतिथी उपसरपंच विशाल भट्टड, मंगेश मोहोड, सहायक गटविकास अधिकारी प्रविण वानखडे, गटशिक्षाधिकारी दिपक कोकतरे, नरेन्द्र गायकवाड, प्रमुख अतिथी शिक्षा विस्तार अधिकारी संतोष घुगे, पंजाबराव पवार, शकील अहमद खाँ, मुख्याध्यापिका पुष्पा रामावत आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. पुरस्कार वितरण व खेल महोत्सव का समापन मंगलवार 24 दिसंबर को होगा.

Back to top button