प्रभाग क्रं. 10 वडरपुरा में विविध विकास कार्यो का शुभारंभ
शिक्षण सभापति आशीष गावंडे की उपस्थिति में भूमिपूजन
अमरावती/दि.23 – वडरपुरा प्रभाग की पार्षद तथा मिनी महापौर माला योगेश देवरकर अपने प्रभाग के विकास के लिए लगातार प्रयास करती रहती है. उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रभाग स्थित वडरपुरा, पंचशील नगर, लुंबिनी नगर, कुंभारवाडा, संजय गांधी नगर, बेनोडा, नालंदा कॉलोनी, जेवड नगर में विकास कार्य करवाकर प्रभाग का चेहरा-मोहरा बदल दिया.
पार्षद माला देवरकर ने हाल ही में अपनी विकास निधि से प्रभाग के 30 वर्षो से विकास से वंचित कापसी माता मंदिर परिसर व नागबाबा मंदिर परिसर के रास्तों का कांक्रीटीकरण व पेविंग ब्लॉक के लिए निधि मंजूर करवायी. जिसमें इन कार्यो का हाल ही में भूमिपूजन शिक्षण सभापति आशीष गावंडे तथा पार्षद माला योगेश देवरकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, नितिन तायडे, रामदास चौधरी, गंगाराम सावरकर, महादेव चौधरी, लालू सावरकर, निर्मला बोंडे, सुनील वानखडे, प्रफुल्ल बोंडे, श्याम सावरकर, मनोज चौधरी, सुभाष सावरकर, वनदेव पवार, सुभाष मेश्राम, किशोर चौधरी, सुरेश चौधीर, संजय हिवसे, शोभा देवकर, सकू कालू, आकाश चौधरी, हरिदास देवरकर, मनीष सावरकर, दिनेश सावरकर, किसन चौधरी तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.