अमरावती

प्रभाग क्रं.३ क्रांक्रीट नाली के निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ

अमरावती/प्रतिनधि दि.७ – प्रभाग क्रमांक ३ नवसारी प्रभाग की कांक्रीट नाली के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह महापौर किरणताई महल्लेे की प्रमुख उपस्थिति में तथा प्रभाग की नगरसेविका महिला बाल कल्याण सभापति तथा शिक्षा उपसभापति स्वाती सुनील जावरे के विशेष प्रयासों से नाली सुधार निधि में से लगभग १० लाख रूपये नवसारी प्रभाग के जवाहर नगर कल्पनानगर में सीमेंट क्रांकीट नाली के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मान्यवरों व नागरिको की उपस्थिति में किया गया. इसी के साथ नगरवासियों के लिए गजानन राउत की संकल्पना से नि:शुल्क एम्बुलेंस के नामफलक का उद्घाटन हुआ.
इस अवसर पर दिलीपराव देशमुख, दिवाकर देसली, हरिदास पेढेकर, प्रमोद भिडेकर, विनोद गोले, अरूणराव वैद्य, विनोद मेहकरे, टीएम बमनोटे, अरूण ठाकरे, श्रीकृष्ण माकोडे, गजानन राउत, डॉ. अजय रघुवंशी, अशोक तंतरपाले, अंबादास पालन, नरेद्र लांडे, संजय झोड, दीपकराव ढगे, दीपक कोहले, हरिदास यावलकर, प्रफुल्ल भुयार, शिवदास ठाकरे, गजानन कोहले, चंद्रकांत सखे, मधुकर गोहत्रे आदि ज्येष्ठ नागरिक व महिला वर्ग उपस्थित थे. अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन हुआ.

Back to top button