अमरावती

प्रभाग क्र. 13 में डामरीकरण रास्ते का भूमिपूजन

पार्षद लवीना हर्षे ने करवाई निधि उपलब्ध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ- गौरक्षण स्थित रायली प्लॉट परिसर व अंबापेठ परिसर के राजेश सोमाणी के घर के सामने रास्ते के डामरीकरण के लिए पार्षद लवीना गजेंद्र हर्षे ने वार्ड विकास निधि से 7 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवाई. जिसका भूमिपूजन भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्थे किया गया.
इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में पार्षद अजय सारस्कर, प्रणित सोनी, पार्षद स्वाती कुलकर्णी, उपायुक्त अमित डेंगरे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, विशाल कुलकर्णी तथा परिसर के राहुल चौबे, गोपाल बागडी, डागाजी, लोहियाजी, ककराणीजी, मुरके, श्री सारडा, श्री मंत्री, श्री भोंगडे, गोवर्धन डेंगरे, वैद्य, राहुल भाराणी, राजेंद्र जाजू, अजय विंचुरकर, अभियंता व स्थानिक नागरिक उपस्थित थे. पिछले 25 वर्षों के पश्चात इस रास्तें का डामरीकरण किया जा रहा है. इस पर पार्षद लवीना गजेंद्र हर्षे का परिसरवासियों ने सत्कार कर आभार व्यक्त किया.

Back to top button