अमरावती

गणोरी ग्राम में ‘स्मार्ट ग्राम’ योजना का बंटाधार

प्रशासक की नियुक्ति के बाद भी समस्या कायम

भातकुली प्रतिनिधि/दि.१२ – भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले गणोरी में स्वच्छता के अभाव क साथ बिजली आपूर्ति भी पर्याप्त रुप में नहीं है. गणोरी ग्राम में ‘स्मार्ट ग्राम योजना’ का बंटाधार होता दिखायी दे रहा है. राज्य सरकार ने आर.आर पाटील सुंदर गांव योजना बनायी जिसमें राज्य के गांव में सभी सुविधायुक्त गांव को पुरस्कार भी जाहिर किया है. किंतु गणोरी ग्राम इससे कोसो दूर है. प्रशासक की नियुक्ति के पश्चात भी स्वच्छता की समस्या यहां कायम है. जगह-जगह पर रास्तों पर गंदा पानी जमा है और कचरों के ढेर लगे हुए है.
गणोरी ग्राम पंचायत की सरपंचा का कार्यकाल मई महीने में खत्म हो गया था. जिसमें प्रशासक की नियुक्ति की गई थी. हाल ही जिप प्रशासन द्वारा स्मार्ट ग्राम योजना का शंखनाद किया गया. स्वच्छता को लेकर ग्राम सेवक भी उदासीन है. ग्रामविकास विभाग द्वारा कोरोना की पाश्र्वभूमि पर ग्रामपंचायत के चुनाव स्थगित कर दिए थे और सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासक की नियुक्ति के निर्देश दिए थे. जिसमें गणोरी में भी प्रशासक की नियुक्ति की गई. इसके पश्चात भी यहां की समस्या कायम है और ग्रामपंचाय का कारोबार रामभरोसे चल रहा है. संबंधित प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग ग्रामवासियों द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button