
* महापालिका चुनाव
* प्रत्येक वार्ड में वोटर्स बढना तय
अमरावती/दि.8 – महापालिका चुनाव के बारे में देश की सबसे बडी अदालत का आदेश आने के बाद जहां इच्छुक काम पर लग गये हैं. पुराने नगरसेवक दोबारा एक्टीव हो गये हैं. वहीं महापालिका का चुनाव विभाग भी काम पर लगा है. वह 8 वर्ष बाद होने जा रहे चुनाव के लिए वोटर लिस्ट, प्रभाग रचना के बारे में खटपट कर रहा है. चुनाव अधिकारी अक्षय नीलंगे ने अमरावती मंडल को बताया कि, अभी प्रभाग व्यवस्था या आरक्षण व्यवस्था कुछ भी नक्की नहीं है. राज्य चुनाव आयोग के आदेश का हम इंतजार कर रहे हैं. आदेश आने उपरान्त कार्यवाही होगी. नीलंगे ने मान्य किया कि, 2017 की तरह प्रभाग रचना रहने पर भी वोटर संख्या निश्चित ही बढेगी. नई वोटर लिस्ट आदेश पर जारी होगी. उन्होंने कहा कि, चुनाव विभाग अपनी ओर से तैयार है. आदेश पर काम करेंगा.
* प्रभागों को लेकर उत्सुकता
महापालिका चुनाव हेतु सर्वोच्च न्यायालय ने तडका फडकी आदेश जरुर दिया, किंतु प्रभाग व्यवस्था पर कोई आदेश नहीं आया है. जबकि शिंदे सरकार द्वारा अपनाई गई चार सदस्यीय प्रभाग व्यवस्था को कोर्ट में ललकारा गया था. ऐसे में बता दें कि, 2017 के अमरावती मनपा के चुनाव चार सदस्यीय प्रभाग व्यवस्था अंतर्गत हुए थे. 21 प्रभागों में चार-चार और वडाली प्रभाग में तीन नगर सेवक चुने गये थे.
* 6.50 लाख वोटर्स!
मनपा के पिछले इलेक्शन में 5 लाख 88 हजार वोटर्स थे. अब यह संख्या बढकर 6.5 लाख होने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि, पिछले वर्ष के विधानसभा चुनाव में 6.3 लाख वोटर्स थे. ऐसे में और संख्या बढ सकती है. आयोग कौनसी कट ऑउट डेट जारी करता है, इस पर निर्भर है. मोटे तौर पर 5 जनवरी, 5 जून, 5 अक्तूबर कट आउट डेट रहती है. अर्थात उक्त तारीख पर आयु के 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता के रुप में नाम दर्ज कर सकते हैं.
* प्रवर्ग निहाय आरक्षण की स्थिति
प्रवर्ग 2017 2022
अनुसूचित जाति 15 17
अनुसूचित जनजाति 02 02
ओबीसी 23 26
सामान्य 47 53
कुल 87 98
* स्वीकृत सदस्य कितने?
महापालिका की सदस्य संख्या पर स्वीकृत सदस्य का आंकडा तय होता है. ऐसे मेें 87 नगरसेवक रहने पर 5 स्वीकृत सदस्य नियुक्त किये जा सकते हैं. वहीं 50 प्रतिशत आरक्षण होने से बेशक महिला सदस्यों की संख्या पिछली बार की तरह अधिक रहेगी. उन्हें पदाधिकारी पद में भी आरक्षण लाभ प्राप्त हो सकता है.