अमरावती

राज्य की 208 नगर परिषदों के चुनाव हेतु प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित

अमरावती जिले की 9 नगर परिषदों का भी समावेश

* 2 मार्च से प्रक्रिया होगी शुरू, 5 अप्रैल को प्रभाग रचना की अंतिम अधिसूचना
* अप्रैल के अंत या मई के प्रारंभ में हो सकते हैं नगर परिषदों के चुनाव
अमरावती/दि.23– राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 208 नगर परिषदों के चुनाव हेतु प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसके अनुसार आगामी 2 मार्च से प्रभाग रचना की प्रक्रिया शुरू होगी तथा प्रारूप व संशोधित प्रभाग रचना घोषित करने के साथ ही आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए 5 अप्रैल को प्रभाग रचना की अंतिम अधिसूचना जारी की जायेगी. जिसके पश्चात अप्रैल माह के अंत अथवा फरवरी माह के प्रारंभ में सभी नगर परिषदों के चुनाव करवाये जाने की संभावना है.
राज्य की जिन 208 नगर परिषदों में चुनाव करवाये जाने है, उनमें अमरावती जिले की 9 नगर पालिकाओें का भी समावेश है. इसके तहत अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, वरूड, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, दर्यापुर, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, शेंदूरजनाघाट नगर परिषदों में चुनाव कराये जायेंगे.
बता दें कि, जिले की अ-वर्ग अचलपुर नगरपालिका, ब- वर्ग अंजनगांव सुर्जी व वरूड नगरपालिका तथा क-वर्ग चांदूरबाजार, चांदूररेलवे, दर्यापुर, धामणगांव रेलवे, मोर्शी व शेंदूरजनाघाट नगर पालिका का कार्यकाल 27 दिसंबर को खत्म हो गया और इन सभी स्थानों पर प्रशासकी की नियुक्ति की गई. क्योंकि कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से इन नगरपालिकाओं में चुनाव नहीं करवाये जा सके. लेकिन अब कोविड संक्रमण का असर कम होने के चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव करवाये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके तहत प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित किया गया है. हालांकि आरक्षण का मसला न्याय प्रविष्ठ रहने की वजह से फिलहाल आरक्षण का ड्रॉ प्रलंबित है. बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार प्रत्येक प्रभाग में 2-2 सदस्य चुने जायेंगे. हालांकि प्रभाग रचना का पूरा प्रारूप घोषित होने के बाद नगर परिषदों की सदस्य संख्या निश्चित होगी. वहीं इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रभाग रचना के अधिकार अब मुख्याधिकारी, जिलाधिकारी व संभागीय आयुक्त को दिये गये है.
* ऐसा रहेगा प्रभाग रचना का कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर परिषदों की प्रारूप प्रभाग रचना 2 मार्च को मुख्याधिकारी के जरिये जिलाधिकारी के समक्ष पेश की जायेगी. पश्चात इसे राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा और आयोग द्वारा 7 मार्च को प्रभाग रचना की प्रारूप सूची घोषित की जायेगी. जिस पर 10 मार्च तक आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराये जा सकेंगे. इन आपत्तियोें व आक्षेपों पर 22 मार्च को सुनवाई करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा 25 मार्च को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी. जिसके आधार पर 5 अप्रैल को अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित की जायेगी.

Related Articles

Back to top button