* अन्यथा प्रभाग का कचरा ट्रकों से लाकर केबीन में डालेंगे
अमरावती/ दि.2 – मनपा प्रभाग क्रमांक 17 में खुले मैदान, सार्वजनिक जगह और सर्विस गली में गाजर घास उग आयी है. यहीं नहीं तो प्रभाग से निकलने वाला कचरा कंपोस्ट डिपो में न ले जाकर वहीं पर नाले के किनारे रखा जा रहा है. जिससे से परिसर में मच्छरों की पैदास बढ रही है. प्रभाग क्रमांक 17 में गंदगी का अंबार बना हुआ है. यहां की साफसफाई और गाजर घास को जल्द से जल्द हटाने की मांग को लेकर आज युवा स्वाभिमान ग्राहक मंच के अध्यक्ष पराग चिमोटे के नेतृत्व में मनपा में कचरा फेंकों आंदोलन किया गया.
यहां बता दें कि, प्रभाग 17 में खाली मैदान, सार्वजनिक जगह पर बडी मात्रा में गाजर घास उग आयी है, लेकिन अब तक गाजर घास काटी नहीं गई है. प्रभाग का सफाई ठेकेदार भी नियमित रुप से साफसफाई नहीं कर रहा है. जिससे नागरिकों की परेशानियां बढ गई है. यहीं नहीं तो सफाई ठेकेदार किटनाशक का भी उपयोग नहीं कर रहे है. इसलिए सफाई ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई करें, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई. इस दौरान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने आश्वासन दिया कि मनपा स्वच्छता अधिकारी नेताम को प्रभाग का जायजा लेने के लिए भेजकर दो दिनों में सभी मैदान की सफाई करने और गाजर घास कटाई की जाएगी. इस समय युवा स्वाभिमान के पराग चिमोटे ने कहा कि, यदि 10 दिनों के भीतर प्रभाग की साफ सफाई नहीं की जाती है तो संपूर्ण प्रभाग का कचरा व गंदगी एक-दो ट्रकों में भरकर मनपा आयुक्त के केबीन में फेंकने की भी चेतावनी दी. इस आंदोलन में पराग चिमोटे सहित नितीन नाथोने, सागर उगेमुगे, अवि गावंडे, अमोल सेवने, अमित शेलोकर, विजू भोसले, तुषार गुजर, रोशन राजुरकर, विकास मारोडकर, विनोद पेठे, दत्तु पापलकर, विक्की महल्ले, गजू झिमटे आदि उपस्थित थे.