अमरावती/ दि.8 – महाराष्ट्र राज्य के दिव्यांगो का जल्द से विकास हो इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकारो ने कही योजनाएं और रियायतें शुरू की है लेकिन स्थानीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण राज्य के दिव्यांग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं
इसके लिए अपंग जनता दल सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य के संस्थापक अध्यक्ष मा. श्री शेख अनीस पत्रकार के नेतृत्व और आनंद भाई पाटील महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष इनके प्रथम मार्गदर्शन में सोमवार 6 फरवरी को पुणा दिव्यांग कल्याण आयुक्त कार्यालय में ठिय्या आंदोलन किया गया, लेकिन दिव्यांग आयुक्त और उपायुक्त ठिय्या आंदोलन के डर से कार्यलय से गायब रहे. इस वजह से दिव्यांगों ने तीव्र ठिय्या आंदोलन किया आंदोलन तीव्र होनेे के कारण पुणा कल्याण आयुक्त कार्यालय से सहायक आयुक्त शेडके साहेब और निरीक्षक प्रशांत गायकवाड सह आंदोलन कर्ताओं से बहार आकर मिले और कार्यालय में दिव्यांगो के जिवन आवश्यक समस्याओं पर चर्चा की गयी और आंदोलन कर्ताओं द्वारा मांगो पर समाधानकारक आश्वासन दिए और पुणा दिव्यांग कल्याण द्वारा दिये गये आश्वासन पर आंदोलन शांत हुआ और कहा गया कि, मांगी गई सभी मांगो को राज्य सरकार को भेज कर समाधानकारक निर्णय लिया जाएंगा.
इस आंदोलन में राज्य संपर्क प्रमुख, जाकीर शेख. कुसुम सुकासे. राजीक शाह. अकील शेख. मयूर पाटील. रमेश मोहिते. भाऊ साहेब दसपुते. कलीम शेख. पुष्पा नाईक. अनिता शेठ. रिना पाटील. लक्ष्मण वाघे. राजू चव्हाण. प्रविण धावले. सलीम शेख. डी. कुमार जाधव. मयूर मेश्राम. दीपक जाधव. कुणाल झाल्टे. शंकर लढे, राहुल वानखडे, करामत शाहा, अन्वर शहा, रुस्तम शेख, नासीर बेग, कांचन कुकडे, धनश्री पटोकार, और महाराष्ट्र के 200 दिव्यांग मौजूद थे.