अमरावतीमुख्य समाचार

संभागायुक्त, जिलाधीश, आरडीसी ने की वोटर पंजीयन की अपील

अमरावती/दि 9- स्थानीय संस्थाओं के चुनाव सिर पर है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची बनाने का काम चल रहा है. स्नातक होने पर भी अपने मताधिकार के प्रति लोगों की अरुचि के कारण उसकी पंजीयन अवधि बढानी पडी है. ऐसे में आज संभाग के आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधीश पवनीत कौर, आरडीसी विवेक घोडके और पालिका प्रशासन अधिकारी गीता वंजारी, तहसीलदार संतोष काकडे तथा परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने गुलाबी ठंड के बावजूद सुबह सबेरे साइकिल रैली निकालकर युवाओं से मतदाता के रुप में पंजीयन की अपील की. (विस्तृत खबर भीतरी पृष्ठ पर)

Back to top button