अमरावती

संभागीय आयुक्त डॉ.पांढरपट्टे २८ को होंगे सेवानिवृत्त

राजस्व विभाग को नए अधिकारी की प्रतीक्षा

अमरावती /दि. २३- संभागीय आयुक्त डॉ.दिलीप पांढरपट्टे मंगलवार २८ फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है. राजस्व विभाग को अब फिर एकबार एक नए अधिकारी की प्रतीक्षा लगी है. राजस्व विभाग के पश्चित विदर्भ के प्रमुख के रूप में डॉ.पांढरपट्टे ने २३ जुलाई २०२२ को अमरावती के संभागीय आयुक्त का पदभार संभाला था. इसके अनुसार केवल सात महिने पांच का कार्यकाल पूर्ण कर वे इस पद से निवृत्त हो रहे है. मराठी भाषा का उत्तम ज्ञान, साहित्यकार और संगीत प्रेमी के रूप में उनकी पहचान है. वे स्वयं उत्कृष्ट गजलकार है. गजलनवाज भीमराव पांचाले ने उनकी गजलों का गायन किया है. संभागीय आयुक्त के रूप में पदभार स्वीकारने से पहले डॉ.पांढरपट्टे सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय के सचिव तथा महासंचालक थे. इसलिए मीडिया से उनका नजदीकी संबंध रहा है. इस क्षेत्र भी उनकी विशेष पहचान है. डॉ. दिलीप पांढरपट्टे के नेतृत्व में हाल ही में राजस्व विभाग ने विधान परिषद के अमरावती विभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की. उनके कार्यकाल में राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में जिला नियोजन समिति की दो बैठक भी हुई. बुधवार को वे अहमदनगर जिले के राजस्व परिषद के लिए रवाना हुए. वहां राजय के जिलाधिकारी व संभागीय आयुक्त उपस्थित रहेंगे. सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्ति के बाद डॉ.पांढरपट्टे को सरकार की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी जाएगी.
राजुरवाडी के मूल निवासी
संभागीय आयुक्त डॉ.दिलीप पांढरपट्टे अमरावती जिले के राजुरवाडी गांव के मूलनिवासी है. वे अमरावती में सेवानिवृत्त होने वाले इस कार्यकाल में दूसरे सनदी अधिकारी है. इसके पूर्व ज्ञानेश्वर राजुरकर ने यहां पर अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए थे.

Related Articles

Back to top button