अमरावती

वार्षिकोत्सव में संभागीय आयुक्त ने छात्राेंं का बढ़ाया उत्साह

निलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में आयोजन

अमरावती /दि. ४- श्री निलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में वार्षिकोत्सव २९ जनवरी को बडे़ ही उत्साह से मनाया गया. अंबादेवी कीर्तन सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के वरिष्ठ सदस्य एड.भैय्यासाहेब पाटील ने की. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे उपस्थित रहे. संभागीय आयुक्त ने वार्षिकोत्सव में छात्रों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि, इस संस्था ने सभी तबके के छात्रों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराया. इस समय आयुक्त ने बालकों पर लिखित कहानियों की किताबों के कुछ प्रसंगों का वर्णन कर विद्यार्थी तथा पालकों को अपने पाल्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए, ऐसा कहा. मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर ने संभागीय आयुक्त का परिचय दिया. प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने ने रखी. कार्यक्रम अध्यक्ष भैय्यासाहब पाटिल ने छात्रों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष एड.विवेक बारलिंगे, रमेश राजोटे, पंकज लुंगीकर, क्रिष्णा पिंपलकर, मध्ाुकरराव साऊरकर, धनंजय चतारे, राजेंद्र शेरेकर, अभिनंदन पेंढारी, नीलेश कारंजकर, निशांत जोशी, मालती शेरेकर, रमेश शेलके, प्रवीण अंबुलकर, फुलबाग प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका सुनीता वानखडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. वार्षिकोत्सव में निलकंठ बालोद्यान विभाग तथा कक्षा १ ली से ७ वीं के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. संचालन कविता कुमरे व रसिका गावंडे ने किया. आभार संस्था के सचिव पंकज लुंगीकर ने माना.

Related Articles

Back to top button