पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई से संभागीय आयुक्त ने की सदिच्छा भेंट
पुरानी यादें की ताजा
अमरावती/दि.14-संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय ने मंगलवार 13 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल से सदिच्छा भेंट की. यहां के कांग्रेस नगर स्थित देवी सदन में डॉ. पाण्डेय ने पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस समय पूर्व विधायक रावसाहेब शेखावत, पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता रुपा गिरासे आदि उपस्थित थे. पूर्व राष्ट्रपति का अमरावती के दो दिन के आगमन हुआ है. 14 फरवरी को विद्याभारती महाविद्यालय में दिवंगत देवीसिंह शेखावत के वर्षश्राध्द निमित्त आयोजित पुण्यस्मरण कार्यक्रम में वे उपस्थित रहेंगी. भेंट दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल ने अमरावती के मॉडेल रेल्वे स्टेशन, अमरावती-नागपुर फोरलेन सडक विकास, विविध विकासकाम व कार्यक्रम संबंधी पुरानी यादें ताजा की. लंबी अवधि बीतने के बाद भी प्रतिभाताई ने यादें सुनहरी रखने पर मान्यवरों ने उनकी प्रशंसा की. देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभाताई सभी की आदर्श है, ऐसा संभागीय आयुक्त डॉ. पाण्डेय ने कहा. राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहते दौरान जलगांव के एक कार्यक्रम में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त रेड्डी ने संभाली थी, यह जानकारी पूर्व राष्ट्रपति को इस समय दी गई.