अमरावती

संभागीय आयुक्त ने दी ग्रापं भोकरबर्डी को भेंट

विविध उपक्रमों की ली जानकारी

धारणी/ दि. 1– तहसील अंतर्गत आनेवाली भोकरबर्डी ग्रापं को संभागीय आयुक्त पांढरपट्टे ने भेंट दी और आदर्श ग्राम के तहत चलाए जा रहे उपक्रमों की समीक्षा की. ग्राम पंचायत की ओर से शत प्रतिशत कर भरनेवाले परिवार को नि:शुल्क ऑटा चक्की, नि:शुल्क आर ओ का पानी आदि दिया जा रहा है. जिसमें संभागीय आयुक्त घनकचरा व्यवस्थापन, शाला, अंगणवाडी की भी जांच की. गांव में उपलब्ध सुविधाओं को देखकर उन्होंने ग्रामवासियों की प्रशंसा की.
इस अवसर पर धारणी के तहसीलदार शेवाले, पसं के गुट विकास अधिकारी पाटिल, जिप लोकनिर्माण विभाग के उपअभियंता ठाकरे,महिला व बाल कल्याण अधिकारी चव्हाण, मंडल अधिकारी कुंभारे, पूर्व जिप सदस्य श्रीपाल पाल, ग्राप भोकरबर्डी के उपसरपंच रोहित पाल, ग्राप सदस्य बंडु साखरे, श्रीराम कासदेकर, प्रीति मावस्कर, आडा पटेल, श्री हरि जांबेकर, ग्राप सचिव विवेक राठोड, पटवारी व्हेराठे व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button