अमरावती

संभागीय आयुक्त ने लोणार व शेगांव विकास प्रारूप का लिया जायजा

अध्ाूरे कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

अमरावती / दि.11- लोणार व शेगांव विकास प्रारूप के काम पूर्ण करना आवश्यक है. इसके लिए लगातार प्रयास करने तथा अध्ाूरे काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय ने दिए. शेगाव व लोणार विकास तथा विविध विषयों का जायजा संभागीय आयुक्त ने बैठक में लिया. इस समय उपायुक्त गजेंद्र बावणे, प्रारूप के विशेष कार्य अधिकारी हर्षद चौधरी, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा उपस्थित थे. शेगाव विकास प्रारूप में ४२९ करोड़ ५६ लाख रुपए निधि अंतर्गत विविध कार्यों को गति मिली है. उसी प्रकार लोणार विकास प्रारूप में ३६९ करोड ७८ लाख रुपए निधि से कार्यों को गति दी गई है, यह जानकारी चौधरी ने प्रस्तुतिकरण द्वारा दी. प्रारूप में अध्ाूरे अवस्था में पडे़ काम तत्काल पूर्ण किए जाए, दोनो स्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया जाएगा, ऐसा संभागीय आयुक्त डॉ. पाण्डेय ने दिए. विभाग के सभी जिलाधिकारियों की बैठक आयुक्त ने ली और राजस्व वसुली का लक्ष्य ३१ मार्च से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए. विविध जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के कामकाज का जायजा भी संभागीय आयुक्त ने लिया. आवास योजना के घरकुलों के काम पूर्ण करना आवश्यक है. इसलिए गति से कार्रवाई करने के निर्देश भी संभागीय आयुक्त ने दिए.
०००

 

Related Articles

Back to top button