अमरावतीमहाराष्ट्र

संभागीय आयुक्त ने की मोझरी विकास प्रारुप की समीक्षा

दासटेकडी की इमारत में बनेगा भक्त निवास, कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी सुविधा

अमरावती/दि.23– मोझरी यह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के समाज प्रबोधन से पावन हुई भूमि है. मोझरी विकास प्रारुप के तहत गुरुकुंज मोझरी स्थित दासटेकडी परिसर में पूर्ण हुई इमारत में सभी सुविधायुक्त भक्त निवास व युवक-युवतियों के लिए रोजगार-स्वयंरोजगार भिमुख कौशल प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रभावी नियोजन करने की दृष्टि से सभी संबंधित शासकीय यंत्रणा ने विकास प्रारुप के काम गुणवत्तापूर्ण व स्तरीय होने की दिशा में प्रयास करने के आदेश संभागीय आयुक्त निधि पांडेय ने दिए. संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में मोझरी विकास प्रारुप के तहत पूर्ण हुए व प्रस्तावित कामों की समीक्षा संभागीय आयुक्त ने की. इस समय वह बोल रही थीं.
जिलाधीश सौरभ कटियार, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजिता मोहपात्रा, आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त सुरेश वानखेडे, नगर विकास उपायुक्त संतोष कवडे, नियोजन उपायुक्त हर्षल चौधरी, व्यवसाय शिक्षण विभाग के सहसंचालक प्रदीप घुले, रोजगार, स्वयं रोजगार कौशल्य विकास, उद्योजकता उपायुक्त दत्तात्रय ठाकरे आदि इस समय उपस्थित थे. डॉ. पांडेय ने कहा कि, गुरुकुंज मोझरी में मोझरी विकास प्रारुप के तहत विविध विकास कामों के लिए सरकार ने 125 करोड रुपए का निधि मंजूर की है. उसमें वहां राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज आध्यात्मिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संकुल व ग्रामगीता पर आधारित ग्रामविकास प्रबोधिनी आदि विकास काम होंगे. वर्तमान स्थिति में आश्रम के परिसर में स्मृति संग्रहालय, यात्री निवास, महासमाधि सौंदर्यीकरण आदि काम हुए हैं. दासटेकडी परिसर में निर्माण की गई चार इमारतों की एक इमारत में भक्तों के लिए सभी सुविधायुक्त 46 कमरों का भक्तनिवास तथा शेष इमारतों में युवक-युवतियों के लिए अल्प अवधि का निवासी प्रशिक्षण केंद्र, इंटरनेशनल स्कील सेंटर, प्रशिक्षणार्थी की निवास के लिए छात्रावास आदि सुविधा वहां निर्माण करने की दृष्टि से प्रभावी नियोजन करें, ऐसा संभागीय आयुक्त ने इस समय बताया.
*************

 

 

Related Articles

Back to top button