अमरावतीमहाराष्ट्र

संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल का सत्कार

विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अग्रवाल सखी मंच ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 8-विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अग्रवाल सखी मंच द्बारा संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल का सत्कार किया गया. इस अवसर अग्रवाल सखीमंच की सभी सखियों ने श्वेता सिंघल की कडी मेहनत और सजग प्रयास से उन्होंने जो सफलता हासिल की है. उसकी सराहना की. साथ ही समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ रहे है. हर क्षेत्र में सफलता की सीढी चढ रहे है. श्वेता सिंघल से प्रेरणा लेकर बच्चों को यूपीएसई व एमपीएससी जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढना चाहिए और बेटियों को भी आगे बढाने के लिए उन्होंने सखियों को प्रेरित किया.
अग्रवाल समाज की परंपरा के अनुसार संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल को चुनरी ओढाकर सत्कार किया गया और आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें होली के पूर्व ही शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर उन्होंने आर्गेनिक कलर से होली खेलने का सभी को संदेश दिया. सत्कार समारोह में चंचल जालान, सीमा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, पायल केडिया के साथ गिरीश जालान, अवध अग्रवाल, योगेश अग्रवाल उपस्थित थे.

Back to top button