अमरावती

संभागीय आयुक्त को मतदाता सूची निरीक्षक का जिम्मा

25 नवंबर को अमरावती जिला भेंट

अमरावती/दि.24– मतदाता सूची के विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम हेतु मतदाता सूची निरीक्षक के तौर पर संभागीय राजस्व आयुक्त निधि पाण्डेय की नियुक्ति की गई है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अमरावती जिले को संभागीय आयुक्त निधि पाण्डेय द्वारा शनिवार 25 नवंबर को भेंट दी जाएगी और वे विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगी. ऐसी जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे द्वारा दी गई है.
निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2024 की अहर्ता दिनांक के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची निरिक्षण के तौर पर संभागीय राजस्व आयुक्त निधि पाण्डेय द्वारा अमरावती, अकोला, वाशिम व बुलढाणा इन सभी जिलों को तीन-तीन बार भेंट दी जाएगी. जिसके तहत पहली भेंट का कार्यक्रम 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर की कालावधि में निश्चित किया गया है. जिसके अनुसार वे अमरावती जिले को 25 नवंबर को भेंट देगी. अमरावती जिले के लिए समन्वय अधिकारी के तौर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रशिक्षण व विकास प्राबोधिनी के संचालक अजय लहाने द्वारा कामकाज देखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button