अमरावतीमहाराष्ट्र

13 मई को संभागीय लोकशाही दिन

अपर आयुक्त रामदास सिध्दभट्टी ने दी जानकारी

अमरावती/दि.6-संभागीय लोकशाही दिन का आयोजन हर महीने के दूसरे सोमवार को किया जाता है. लेकिन मई महीने के दूसरे सोमवार 12 मई को शासकीय छुट्टी रहने की वजह से मंगलवार 13 मई को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्तालय में लोकशाही दिन का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी पत्र द्बारा अपर आयुक्त रामदास सिध्दभट्टी ने दी.
संभागीय लोकशाही दिन के लिए या पूर्व प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जायेगा. संभागीय लोकशाही दिन पर शिकायत दर्ज कराने नागरिक तथा महिलाएं अपनी शिकायत का निवेदन (तहसील, जिला या मनपा लोकशाही दिन के बाद) 15 दिन के पूर्व 2 प्रति में भिजवाए. शिकायत आवेदन dcgamravati @gmail.com AWdm dcg_amravati@ rediffmail.com  इस मेल पर भिजवाने का आवाहन संभागीय आयुक्तालय की ओर से किया गया है.

 

Back to top button