अमरावती

28 तक मतदाता सूचियों का प्रभागभानिहाय विभाजन

निर्वाचन प्रक्रिया के दूसरे चरण की तैयारी शुरू

  • निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मनपा में कामकाज तेज

अमरावती/दि.5 – स्थानीय महानगरपालिका का आगामी आम चुनाव तय समयावधि के भीतर संपन्न कराने की दृष्टि से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तमाम तैयारियां शुरू की गई है. जिसके अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने गत रोज मनपा आयुक्त को आगामी 28 फरवरी से पहले मतदाता सूचियों का प्रभागनिहाय विभाजन करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर दूसरे चरण का कामकाज लगभग शुरू हो गया है.
बता दें कि, विगत 5 जनवरी को मतदाता सूची पुनर्रिक्षण अभियान के पश्चात विधानसभा निहाय मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. जिसे प्राप्त करते हुए अब प्रभाग रचना के अनुसार मतदाता सूचियों का विभाजन किया जायेगा. इसके तहत मतदाता सूची में जिन नामों का हटा दिया गया है अथवा जिन नामों के सामने ‘डिलीट’ की मुहर लगी हुई है, ऐसे नामों को काट दिया जायेगा.

फिलहाल चल रही है पूर्व तैयारी

महानगर पालिका क्षेत्र में 28 फरवरी तक मतदाता सूची का प्रभाग निहाय विभाजन करने हेतु फिलहाल पूर्व तैयारी चल रही है और बहुत जल्द इसे लेकर स्वतंत्र आदेश भी जारी होगा. जिसके लिए तकनीकी स्वरूप में काम करने हेतु एक अधिकारी व उसके सहयोगी कर्मचारी की नियुक्ती की जायेगी. जिनके नाम आगामी 8 फरवरी तक मनपा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को बताने होगे. पश्चात इस अधिकारी द्वारा अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ काम करने की शुरूआत की जायेगी.

Related Articles

Back to top button