मंडल प्रबंधक नीति सरकार का अकोट रेल्वे स्टेशन पर निरीक्षण
यात्रियों व व्यापारियों की समस्याएं सुनी
अकोट/दि.9-अकोला डेमू ट्रेन शुरू होने के दो साल बाद भी जहां रेलवे सुविधाओं से वंचित यात्रियों की शिकायतें जारी हैं, वहीं 7 दिसंबर को दक्षिण मध्य रेलवे नांदेड़ की महाप्रबंधक नीति सरकार ने अकोट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने नियोजित दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के विकास के लिए कई योजनाओं पर गंभीरता से काम किया जा रहा है और अपेक्षित परिणाम देखने के लिए हमें कुछ समय इंतजार करना होगा. उन्होंने शिकायत कर्ताओं को आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक होगा. इस मौके पर पूर्णा-अकोला-खंडवा रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य विजय जितकर, व्यापारियों और यात्रियों ने स्टेशन पर नीति सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं. अकोट रेल्वे स्टेशन पर महाप्रबंधक आगमन होते ही विजय जितकर और व्यवसायियों ने उनका स्वागत किया. नीति सरकार ने व्यापारियों की समस्याएं और यात्रियों की शिकायतें सुनीं और उनका समाधान करने का वादा किया. इस समय सीपीडीए के अध्यक्ष रमन सेठ अग्रवाल और ट्रेडर्स फेडरेशन के सदस्य सेवक लधवानी, अतुल मालानी, विजय चावड़ा, संदीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता उपस्थित थे.
रेलवे लाइन का काम शीघ्र पूरा करने, अकोट-अकोला ट्रेन का किराया बढ़ाने, अकोट-नांदेड़ से नांदेड़ तक ट्रेन शुरू करने, लोको रिवर्सल सिस्टम शुुरू करने, मालधक्का शुरू करने आदि मांगें सरकार को मौखिक और लिखित रूप से सौंपी गईं. सुझावों, शिकायतों, शिकायतों और बयानों को सुनने के बाद नीति सरकार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए. रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण करने के बाद उन्होंने इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए वरिष्ठ रेलवे प्रशासन से बात करने का वादा किया. इस अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र कुमार मीना, रेलवे अधिकारी जय श्रीनाथ, रुद्रमूर्ति, रवि सनी कुमार, शरद बाबू सहित वरिष्ठ यात्री एस.जी. वानखड़े, भीकाजी भारती, किरण भदांग आदि उपस्थित थे