अमरावती

मंडल अधिकारी और कोतवाल रिश्वत लेते धरे गए

जुना धामणगांव के मंडल अधिकारी कार्यालय की घटना

अमरावती/ दि.22 – ट्रैक्टर से मुरुम का यातायात करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले मंडल अधिकारी और कोतवाल को एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई बुधवार की शाम 5 बजे के दौरान जुना धामणगांव के मंडल अधिकारी कार्यालय में घटी.
जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडे गए मंडल अधिकारी का नाम देवीदास रामचंद्र उगले (56) और कोतवाल का नाम राहुल साहेबराव तायडे (32) है. इस प्रकरण में 25 वर्षीय शिकायतकर्ता को अपने सीमा क्षेत्र में ट्रैक्टर से मुरुम का यातायात करने के लिए मंडल अधिकारी उगले ने कोतवाल राहुल तायडे के माध्यम से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. समझौते के बाद 20 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ था. पश्चात शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन विभाग कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. रिश्वत की यह रकम बुधवार की शाम जुना धामणगांव के मंडल अधिकारी कार्यालय में ही देना तय हुआ था. इसके मुताबिक एसीबी के दल ने कार्यालय परिसर में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय देवीदास उगले और राहुल तायडे को रंगेहाथ पकड लिया. दोनों के खिलाफ धामणगांव रेलवे थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button