अमरावती

डेंगू से मंडल अधिकारी की मौत

अचलपुर/दि.12– पंचायत समिती अंतर्गत देवमाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत होने का संशय सामने आ रहा है. ग्रांम पंचायत क्षेत्र में इन दिनों वायरल फिवर, मलेरिया, थंडी-बुखार व डेंगू संशयीत मरिजों की संख्या बढ रही है. कई नागरिकों को तो डेंगू ने भी घेर रखा है.
दिनेश केवाले (54 रा. गुलमोहर कॉलोनी, देवमाली) यह डेंगू ग्रस्त मरीज का नाम है. उपचार दौरान नागपूर में मंगलवार को केवाले की मौत हो गयी. इस दरमियान अचलपुर उपजिला अस्पताल येसूर्णा में प्राथमिक स्वस्थ केंद्र व देवमाली ग्राम पंचायत कार्यालय केवाले की मौत का कारण ढुंढ रहे है. देवमाली ग्रामपंचायत क्षेत्र में अनेक स्थानों पर छोटे-बडे पानी के डोबरे जमें हुए है. इन पानी के डोबरों में पैदा हो रहे मच्छर लोगों को काट रहे है.जिसके कारण चारों ओर डेंगू का कहर बरपा हुआ है. डोबरों में थमे पानी के लिए ग्रांप किसी तरह का कोई उपाय योजना नहीं कर रही है. अस्वच्छता चारों ओर फैली हुई है. सुअरों की संख्या बढ रही है. मच्छरों का बंदोबस्त करने के लिए ग्रांप असफल साबित हो रही है. गंदे पानी के डोबरों में कही भी गप्पी मच्छलीयां नहीं छोडी गयी है. परिसर में सही तरीके से फवारणी भी नहीं की गयी है. फॉगिंग नहीं सभी बातें नागरिक बस्ती में रहने वालों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. देवमाली ग्रांप क्षेत्र येसूर्णा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अंतर्गत समाविष्ट है. स्वच्छता, गंदे पानी के डोबरे, पीने के पानी के स्त्रोत आदि विषय में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पास ग्रांम पंचायत समय समय पर लेखी पत्र व्दारा जानकारी देती है. मगर आज भी परिसर में पानी के डोबरे जैसे के तैसे ही है.

Related Articles

Back to top button